इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का खेल दिखाया. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट चटकाए. उनकी धांसू गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रनों पर समेट दिया. बुमराह की इस धांसू गेंदबाजी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी इम्प्रेस हुए. गांगुली ने ना सिर्फ भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर सराहना की, बल्कि क्रिकेट बोर्ड् को एक तरह से नसीहत दे डाली. दरअसल गांगुली का मानना है कि तेज गेंदबाज इतने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो हमें टर्निंग पिच तैयार करने की क्या जरूरत है.
#Cricket #SouravGanguly #JaspritBumrah