मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिश्रमी श्रमिकों के लिये एक बड़ी राहत भरा पहल की है । अब मप्र के शहरों में आने वाले श्रमिकों के लिए 16 मॉडल रैन-बसेरे बनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इसका कार्य भी शुरू हो चुका है ।

  • इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं सागर के प्रस्ताव हुए तैयार
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के शहरों में संचालित रैन-बसेरों की जानकारी ली
  • मध्यप्रदेश के 16 नगर निगम क्षेत्रों में मॉडल रैन-बसेरों का निर्माण भी किया जा रहा है

मॉडल रैन-बसेरा 6.10 करोड़ रूपए के मान से 100 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है

  • उल्लेखनीय है कि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत दिसम्बर में भोपाल शहर में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले कई नागरिकों से भेंट की थी।
  • प्रत्येक मॉडल रैन बसेरा 100 बिस्तर की क्षमता का होगा।
  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, रतलाम, सागर, रीवा, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, मुरैना और ग्वालियर में रैन-बसेरों का निर्माण किया जाना है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply