मप्र के सिंगरौली में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक आदिवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घर से मजदूरी करने जा रहे 40 वर्षीय आदिवासी भैया लाल सिंह की रास्ते में बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल बिजली विभाग का तार ज़मीन पर टूटकर गिर गया था । बिजली विभाग ने समय रहते टूटे हुए तार में बिजली सप्लाई ना तो रोकी और ना रास्ते से बिजली का तार हटाया ।

मृतक के परिजनों का आक्रोश- पुलिस बचा रही आरोपियों को

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की। परिजन नहीं उठाने दे रहे हैं शव, परिजनों की है मांग है कि लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये । मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के अमले को बचा रही । घटना,सरई थाना के बरका चौकी इलाके का ।

Publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.