प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्भ को सफल बनाने में सरकार तेजी से जुट गयी है। योगी के मंत्री राज्यों के दौरे पर निकल गए हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तेलंगाना के दौरे पर हैं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को न्योता दिया। यूपी सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेज रही है. निमंत्रण पत्रों को देने यूपी सरकार के मंत्री जा रहे हैं। कुंभ मेले में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. इस आयोजन को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ के निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम मौर्य ने तेलंगाना राज्य के लोगों से भी महाकुंभ में आने की अपील की है.
कई विपक्षी राज्यों के सीएम को दिया जा रहा न्योता
प्रयागराज महाकुंभ में गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रण पत्र देने के लिए यूपी के मंत्रियों को भेजा जा रहा है, इसी के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पहुंचकर निमंत्रण पत्र देने शुरू कर दिए हैं.
Publicfirstnews.com