- ठेले, पान पार्लर, कैरेड आदि सहित
04 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री की जप्त - नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
- इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सी.एम. हेल्पलाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और हाथ ठेले, पान पार्लर, कैरेड, टेबिल, स्टूल सहित 04 ट्रक अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की।
- निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर बुधवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने दानिश नगर चौराहा, राजस्थान मिष्ठान भंडार, भेल संगम चौराहा तक अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 ठेले, 02 छत ठेले, 01 पान पार्लर, 46 कैरेड, टेबिल, स्टूल आदि सहित 04 ट्रक सामान भी जप्त किया।
PUBLICFIRSTNEWS.COM