#
अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, राजा भोज की नगरी भोपाल में विहिप जिला भेल भोपाल द्वारा सवा लाख दिव्य श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ हुआ।
मुख्य वक्ता पूज्य श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति और भक्ति का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जी की शक्ति की उपासना श्री हनुमान चालीसा के पाठ द्वारा की जाती है। उन्होंने सभी हिंदू भक्तों से अपील की कि वे अपने पास के मंदिरों में सामूहिक रूप से सप्ताह में एक दिन, विशेष रूप से मंगलवार या शनिवार को, हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे हिंदू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण हो सके।
स्वामी जी ने यह भी बताया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हिंदू समाज ने हनुमत शक्ति का जागरण किया था, जिसके परिणामस्वरूप 22 जनवरी 2024 को श्री राम लाल के विग्रह रूप में प्रतिष्ठापना हुई। वर्तमान समय में हिंदू समाज की शक्ति और भक्ति एक-दूसरे से अभिन्न हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राम नाम के जाप से सभी जन्मों के पापों का विनाश हो सकता है, जैसे रावण ने श्री राम का नाम लेकर प्राण त्याग दिए थे।
मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र पंवार, क्षेत्र संगठन मंत्री विहिप ने कहा कि हिंदू समाज आज चुनौतियों का सामना कर रहा है, जैसे लव जिहाद और धर्मांतरण की समस्याएं। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समाज की सेवा और सामाजिक समरसता में सक्रिय हैं और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं।
साध्वी रंजना दीदी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हनुमानजी की तरह हिंदू धर्म के शत्रुओं की लंका जलाने के लिए तैयार रहें।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित थीं, जिनमें मध्यप्रदेश की किन्नर समाजसेवी मंगलामुखी माँ संजना सिंह राजपूत, श्री अनीलानंद जी महाराज, श्री वैभव जी भटेले महाराज, श्री रामेश्वरा नंद जी महाराज, पंडित श्री विष्णु प्रसाद जी राजौरिया और अन्य धार्मिक नेता शामिल थे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के सह संयोजक श्री रणधीर पटेल ने आयोजन की प्रस्तावना रखी और मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक श्री राकेश श्रीवास्तव ने किया। अतिथि परिचय श्री जीवन शर्मा विभाग मंत्री ने कराया, और आभार श्री विनोद सिंह, जिला अध्यक्ष भेल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद श्री हनुमानजी की भव्य आरती और प्रसाद वितरण के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस आयोजन में कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों के साथ हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित था।
PUBLICFIRSTNEWS.COM