पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । पुनीत पटेल ।
- HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा समीक्षा बैठक में की बड़ी घोषणाएं
- प्रदेश में होगा ‘ज्ञान महाकुंभ’,
- वैज्ञानिकों से संवाद और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में युवाओं को नई दिशा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के मार्गदर्शन हेतु ‘ज्ञान महाकुंभ’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े वैज्ञानिकों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों के साथ संवाद कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के हर संभाग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन हो, जिससे युवा देश-दुनिया में हो रहे नवाचारों से अवगत रह सकें। उन्होंने कॉलेजों की ग्रेडिंग कर सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, प्राचार्य और शिक्षक को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करने के निर्देश भी दिए।
प्रदेश के महाविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने और शोध केंद्रों की स्थापना पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय क्षेत्रों में नए कॉलेज खोलने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
बैठक में कॉलेजों में दो शिफ्ट में पढ़ाई कराने सेमेस्टर सिस्टम को यथावत रखने और प्राध्यापकों की भर्ती मप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से करने पर सहमति बनी। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021-22 के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार, मध्यप्रदेश का सकल नामांकन अनुपात (28.9%) देश के औसत (28.4%) से अधिक है, जो उच्च शिक्षा में प्रदेश की सकारात्मक प्रगति को दर्शाता है।
publicfirstnews.com
PUBLIC FIRST NEWS
सर्वदा भारतीय
