पाकिस्तानी एजेंसी से लिंक? उज्जैन एसआईटी ने शुरू की जांच
भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों की जांच का दायरा अब उन चेहरों तक बढ़ गया है जो भारत में रहकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे हैं।
इन्हीं में एक नाम है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने और जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
उज्जैन आई थी ज्योति – मकसद क्या था?
- 2024 में ज्योति उज्जैन और इंदौर आई थी, और उसने यूट्यूब पर उसके विज़िट के वीडियो भी शेयर किए थे।
- अब उज्जैन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वह यात्रा सिर्फ टूरिज्म थी या उसके पीछे कुछ और मकसद था?
उज्जैन पुलिस की पांच सदस्यीय SIT हिसार में
- उज्जैन एसपी के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय एसआईटी टीम बुधवार को हरियाणा के हिसार पहुंच चुकी है।
- टीम में दो महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
- वे ज्योति मल्होत्रा से उसके उज्जैन दौरे को लेकर पूछताछ करेंगी।
NIA और अन्य एजेंसियों की भी जांच
- ज्योति की लग्जरी लाइफस्टाइल, विदेश यात्रा, और फंडिंग को लेकर NIA और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं।
- एसआईटी टीम को अभी NIA की अनुमति का इंतज़ार है ताकि वे ज्योति से अलग से पूछताछ कर सकें।
मुख्य बिंदु (Highlights):
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर ISI से संबंध का शक
- उज्जैन पुलिस की एसआईटी हिसार पहुंची
- उज्जैन-इंदौर दौरे की जांच में जुटी SIT
- लग्जरी लाइफस्टाइल और पाकिस्तान लिंक की भी जांच
- पूछताछ के लिए NIA से समन्वय जारी
publicfirstnews.com
