भोपाल, मध्यप्रदेश —
महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में महंत जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा:

“महंत अवैद्यनाथ जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन लोक कल्याण और सनातन संस्कृति की सेवा को समर्पित किया। उनका तपस्वी जीवन, सामाजिक समरसता और धर्म रक्षा के लिए प्रेरणा देता है।”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ न केवल एक तपस्वी संत थे, बल्कि एक कर्मयोगी भी थे जिन्होंने राष्ट्रहित, धर्म, शिक्षा और सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाया। वे गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर होने के साथ-साथ समाज में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना के संवाहक भी रहे।

सनातन संस्कृति के रक्षक और समाजसेवा के अग्रदूत

महंत जी का जीवन एक ऐसे संत का जीवन था, जिन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए न केवल आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, बल्कि जनसेवा और जनजागरण के माध्यम से समाज में जागरूकता और चेतना का संचार किया।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा:

“महंत अवैद्यनाथ जी का मार्गदर्शन आज भी संत समाज, राष्ट्रसेवकों और नवपीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी स्मृति को नमन करते हुए हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।”

स्मरण में संकल्प

मुख्यमंत्री ने महंत जी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में सेवा, त्याग और धर्म के मार्ग को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सनातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत है, और महंत जी जैसे संतों की प्रेरणा से ही यह कार्य और अधिक सशक्त हो रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.