कांग्रेस के संविधान सत्याग्रह पर मंत्री विश्वास सारंग का तीखा बयान

भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया “संविधान सत्याग्रह” ढकोसला और वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने कहा कि नेहरू और कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का ताउम्र अपमान किया और उन्हें लोकसभा में प्रवेश से भी वंचित रखा।


“कांग्रेस ने आपातकाल के जरिए लोकतंत्र का गला घोंटा” – सारंग

मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल जैसे हठधर्मी निर्णय लेकर संविधान को तार-तार किया, जबकि आज भाजपा संविधान और लोकतंत्र के रक्षार्थ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब सबकुछ सामने आ चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता जताई – सारंग

विश्वास सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करते हुए उनकी जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली तक को तीर्थ के रूप में विकसित किया है। भाजपा का दृष्टिकोण केवल प्रचार नहीं, बल्कि संविधान को आत्मसात करने का है।


भोपाल में आयोजित हुआ पर्यटन स्थिरता शिखर सम्मेलन 2025

मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में आयोजित PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स के “मप्र पर्यटन स्थिरता शिखर सम्मेलन 2025” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सम्मेलन में प्रदेश के पर्यटन, निवेश और रोजगार पर केंद्रित चर्चाएं हुईं।


मप्र पर्यटन में अपार संभावनाएं, सरकार ग्रामीण पर्यटन को दे रही बढ़ावा

मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म में आध्यात्मिक, वन और ग्रामीण पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। सरकार ने अभी तक 241 होम स्टे की शुरुआत की है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.