HIGHLIGHT FIRST

  • अहमदाबाद में 12 घंटे की भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात
  • बाइक सवार की ड्रेनेज में फंसने से मौत, 9 घंटे रेस्क्यू
  • सूरत में गर्भवती महिला को फायर टीम ने बचाया
  • हिमाचल में बादल फटा, 2 की मौत, 2000 टूरिस्ट फंसे
  • बांसवाड़ा में 8 इंच बारिश, उत्तराखंड व महाराष्ट्र में जलभराव

गुजरात: अहमदाबाद शहर में बीते 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के मणिनगर, वटवा, सिटीएम, हाटकेश्वर, निकोल, ओधव और विराट नगर जैसे इलाकों में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है।

बारिश के बहाव में एक बाइक सवार व्यक्ति ड्रेनेज लाइन में फंस गया, जिसे निकालने के लिए दमकल विभाग को 9 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। उसका शव ड्रेनेज लाइन से 200 फीट दूर बरामद हुआ। इस मानसून सीजन में अहमदाबाद में अब तक 6.03 इंच बारिश दर्ज की गई है।

सूरत में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बाढ़ जैसे हालात बने रहे। गीतानगर इलाके में 3 से 4 फीट पानी भर गया है। यहां एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर फायर ब्रिगेड टीम ने नाव के जरिए उसे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में बीते 24 घंटों में बादल फटने की 5 घटनाएं हुई हैं। इसके कारण अचानक आई बाढ़ में कई लोग बह गए, जिनमें से 2 लोगों की डेड बॉडी बरामद हुई है। कुल्लू में करीब 2000 टूरिस्ट फंसे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिन में 8 इंच बारिश हुई, जो अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई वर्षा है। यहां निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में SDRF टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.