कांवड़ यात्रा को लेकर रायबरेली आबकारी विभाग हुआ सतर्क
रायबरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अवैध शराब कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाए
कांवड़ मार्ग पर हरे तिरपाल से ढकी गईं 30 शराब की दुकानें
कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली कुल 30 शराब की दुकानों को हरे रंग की तिरपाल से ढक दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे। यह कदम धर्म और कानून दोनों का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है
सघन चेकिंग अभियान में अवैध शराब और लहन बरामद
अभियान के दौरान लगभग 600 लीटर अवैध शराब और 3000 किलोग्राम लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस छापेमारी से अवैध धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।
आबकारी निरीक्षकों को दिए गए सख्त दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने सभी निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को छापेमारी के लिए स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करने की छूट दी गई है।
9 अगस्त तक ढकी रहेंगी शराब की दुकानें, कार्रवाई जारी रहेगी
9 अगस्त तक कांवड़ मार्ग की सभी शराब दुकानों को ढका जाएगा और क्षेत्र को अवैध मादक पदार्थों से मुक्त करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जब तक जिले से अवैध शराब का जड़ से खात्मा नहीं हो जाता, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
