मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राज्य की आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संभावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। बार्सिलोना में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन एमपी फोरम’ में उन्होंने मध्यप्रदेश को “भविष्य का ग्लोबल ग्रोथ इंजन” करार देते हुए विश्व के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक मजबूत और विश्वसनीय अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है। हाल ही में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है। इस प्रगति में मध्यप्रदेश अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
तकनीक, पर्यटन और टेक्सटाइल में निवेश की अपील
सीएम डॉ. यादव ने निवेशकों से विशेष रूप से तकनीक, पर्यटन, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निवेशकों को व्यवसाय-अनुकूल माहौल, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, उत्कृष्ट अधोसंरचना और कुशल श्रमबल उपलब्ध करवा रही है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी और स्थिर सरकार उसे एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाते हैं।
दुबई और बार्सिलोना में हुई अहम बैठकें
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने दुबई और बार्सिलोना में उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और व्यापारिक समूहों से मुलाकात की। उन्होंने “मेक इन एमपी” और “विकसित मध्यप्रदेश” जैसे अभियानों की जानकारी साझा की और बताया कि कैसे निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश एक भरोसेमंद और दीर्घकालिक साथी बन सकता है।इसके साथ ही, उन्होंने एमपी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी रेखांकित किया—मंदसौर का सूर्य मंदिर, उज्जैन का महाकाल लोक, सतना की जैव विविधता और खजुराहो की ऐतिहासिक धरोहरें अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं।
वैश्विक मंच पर बढ़ता मध्यप्रदेश का प्रभाव
सीएम डॉ. यादव के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ावा देना, वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करना है। उनके प्रयासों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि एक वैश्विक विकास का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।यह दौरा न केवल निवेश संभावनाओं को बल देगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि “न्यू इंडिया” के निर्माण में अब “न्यू एमपी” एक अहम किरदार निभाने के लिए तैयार है।
PUBLIC FIRST NEWS.COM
