पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । मुकेश रावत ।

HIGHLIGHT FIRST :

CM मोहन यादव करेंगे “विजन-2047” का विमोचन

मप्र वन विकास निगम की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा — “विजन डॉक्यूमेंट–2047” का विमोचन और विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन, जिसमें निगम के भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान भी समारोह का हिस्सा होगा।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आयोजन स्थल:

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, नेहरू नगर, भोपाल का ऑडिटोरियम

सहभागिता और विचार-विमर्श:

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों के वन विकास निगमों के प्रबंध संचालक इस कार्यशाला में थिनिंग व फेलिंग, जनरल प्लानटेशन, मियावाकी प्लानटेशन, डिपॉजिट वर्क, थीम वर्क और ईको-टूरिज्म जैसे विषयों पर अपने विचार व प्रस्तुतियाँ देंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य:

  • निगम की 50 वर्षों की वानिकी उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण
  • वन और वन्य-जीव संरक्षण के प्रयासों का मूल्यांकन
  • राज्यों के मध्य बेहतर सहयोग और नवाचार की संभावनाओं का साझा मंच

Tweet ( X )
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान महादेव की आराधना और प्रकृति संरक्षण के पर्व हरियाली अमावस्या की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.