मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अपने 69 वर्ष पूरे कर 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि “विजन-2047” के तहत अब प्रदेश के भविष्य का 25 वर्ष का मजबूत रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश अब 9 एयरपोर्ट वाला राज्य बनने की दिशा में बढ़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के विपिन कुमार द्वारा 9वें एयरपोर्ट की प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने कहा, “देश के दिल मध्यप्रदेश का दिल जितना स्वस्थ और संपन्न होगा, देश उतना ही सशक्त बनेगा।”
डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का यह युग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने एमपी ई-सेवा पोर्टल और इन्वेस्ट एमपी 3.0 पोर्टल का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश हर क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक विस्तार के नए अवसर बना रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान 6 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिससे लगभग 6 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं एमएसएमई सेक्टर में भी 8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।
उन्होंने सिंहस्थ-2028 को भव्य और दिव्य आयोजन बनाने की योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत 30 किलोमीटर के घाट क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 5 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने जल विवादों पर कहा कि “मध्यप्रदेश नदियों का मायका है, थोड़ा पानी दूसरे राज्यों में चला जाए तो कोई बात नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विधानसभा में एक स्टेडियम और एक हेलीपैड बनाने का कार्य चरणबद्ध रूप से चल रहा है।
publicfirstnews.com
