पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उज्जैन के भारतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में अद्वितीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उल्लास देखने को मिला। भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी को लाखों रुपए मूल्य के रत्नजड़ित विशिष्ट वस्त्र पहनाए गए, जिन्हें कारीगरों ने दो महीने की अथक मेहनत से तैयार किया। इन दिव्य वस्त्रों में भगवान का स्वरूप अत्यंत मनमोहक और अलौकिक प्रतीत हो रहा था।

मंदिर परिसर को प्राकृतिक पत्तों, गन्ने और विभिन्न फलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण हो गया। श्रद्धालु सुबह से ही बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन, झूला सेवा और फलाहारी प्रसाद का आनंद ले रहे हैं।

विशेष कार्यक्रम:

रात्रि 10:30 बजे भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक और रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव आरती का आयोजन होगा। जन्माष्टमी की इस विशेष घड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे और भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मध्यरात्रि को आतिशबाजी का भव्य आयोजन होगा, जो पूरे नगर में उल्लास और भक्ति का संदेश देगा।

मुख्य आकर्षण:

  • भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का रत्नजड़ित वस्त्रों से श्रृंगार
  • मंदिर परिसर की अनोखी सजावट – पत्तों, गन्ने और फलों से अलंकृत
  • रात 10:30 बजे भव्य अभिषेक एवं 12 बजे जन्म आरती
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति
  • श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसाद और झूला सेवा
  • मध्यरात्रि आतिशबाजी से झिलमिलाया उज्जैन

यह आयोजन उज्जैन को कृष्ण भक्ति और सांस्कृतिक आभा से आलोकित करता है, जहाँ भक्ति और आनंद का समागम हुआ।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.