पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ । अभिषेक यादव ।

अयोध्या में आज, 7 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण के चलते रामलला मंदिर के कपाट दोपहर 12:30 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। सूतक काल प्रारंभ हो चुका है और ग्रहण रात 9:59 बजे से 1:29 बजे तक रहेगा। धार्मिक परंपराओं के अनुसार ग्रहण से कई घंटे पहले मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दी जाती है।

रामलला का दर्शन 8 सितंबर की सुबह 6:30 बजे मंगला आरती और श्रृंगार आरती के बाद पुनः शुरू होगा।

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भक्तों से इस समयानुसार यात्रा और दर्शन की योजना बनाने की अपील की है। साथ ही, VIP व अन्य पास भी 7 सितंबर दोपहर 12:30 बजे के बाद निरस्त रहेंगे और 8 सितंबर दोपहर 12:30 बजे के बाद लागू होंगे।

मंदिर परिसर में ग्रहण और सूतक काल के दौरान कोई पूजा या दर्शन नहीं होंगे।

भक्तों से अपील है कि वे इस धार्मिक परंपरा का सम्मान करते हुए यात्रा की योजना बनाएं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.