पब्लिक फर्स्ट । उज्जैन । अमृत बैंडवाल ।
उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस की कार शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें थाना प्रभारी SI अशोक शर्मा, SI मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पॉल सवार थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में SI अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है।
कार का रजिस्ट्रेशन पुलिसकर्मी के नाम पर बताया गया है। घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर खाकचोक के पास एक अज्ञात शव भी मिला है, जिसकी पहचान की जा रही है।
तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से उन्हेल किसी जांच कार्य में जा रहे थे। NDRF टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है और पुलिस प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इसे बहुत दुखद बताया और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
