पब्लिक फर्स्ट । उज्जैन । अमृत बैंडवाल ।

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सावन-भादौ के 39 दिनों में धार्मिक उत्साह की नई ऊँचाइयाँ छू लीं। मंदिर को इस अवधि में रिकॉर्ड 29.61 करोड़ रुपये (लगभग 30 करोड़) का दान प्राप्त हुआ। वहीं 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुँचे। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 39% अधिक है।

दान के विभिन्न स्रोतों में शीघ्र दर्शन टिकट से 10.79 करोड़ रुपये, लड्डू प्रसाद विक्रय से 10.13 करोड़ रुपये, भेंट पेटी से 5.23 करोड़ रुपये और सीधे दान से 3.26 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

मंदिर समिति के अनुसार प्रतिदिन औसतन सवा तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करते रहे। यह आंकड़ा मंदिर की लोकप्रियता और भक्तों की गहरी आस्था को दर्शाता है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply