पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

उज्जैन में शनिवार रात शिप्रा नदी के पुल से एक पुलिस की कार गिर गई। कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे। हादसा रात करीब 8:45 से 9:30 बजे के बीच हुआ, जब ये लोग एक लापता लड़की की खोज में चिंतामन क्षेत्र जा रहे थे।

रविवार सुबह 5 किलोमीटर दूर नदी से अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल की तलाश अभी भी जारी है। अंधेरे के कारण शनिवार रात खोज कार्य रोकना पड़ा था।

पुलिस, NDRF, SDRF, होमगार्ड और गोताखोर की टीम तलाशी में जुटी हुई है। सोमवार को खोज अभियान तेज कर दिया गया है। हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है।

स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्रशासन लगातार राहत कार्य कर रहा है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.