पब्लिक फर्स्ट। माॅस्को। ब्यूरो।
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 19 सितंबर की सुबह 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप पूर्वी तट से लगभग 127–128 किलोमीटर दूर, 10–20 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया।
भूकंप के बाद 5.1 से 5.8 तीव्रता के कई आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए। प्रारंभिक रूप से सुनामी अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन लहरें केवल 1–2 फीट तक ही सीमित रहीं। बाद में अलर्ट हटा लिया गया और तटीय इलाकों में किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई।
रूस की इमरजेंसी सर्विसेज़ ने बताया कि किसी भी तरह की मौत या बड़ी क्षति की सूचना नहीं है। सभी राहत व बचाव दल अलर्ट पर रहे और तटीय क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी की गई।
लगातार आ रहे हैं जोरदार झटके
कामचटका क्षेत्र पिछले तीन महीनों से भूकंपीय गतिविधि का केंद्र बना हुआ है।
- जुलाई 2025: 8.8 तीव्रता का मेगाक्वेक
- अगस्त 2025: 7.4 तीव्रता का भूकंप
- सितंबर 2025: 7.2 तीव्रता का भूकंप
- अब 19 सितंबर 2025 को: 7.8 तीव्रता का भूकंप
इस तरह बीते तीन महीनों में 7 तीव्रता से ऊपर के चार बड़े भूकंप इस इलाके में आ चुके हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह इलाका प्रशांत महासागर की “रिंग ऑफ फायर” में आता है, जहाँ लगातार टेक्टॉनिक हलचल बनी रहती है। फिलहाल राहत कार्य जारी हैं और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
