पब्लिक फर्स्ट। जम्मू कश्मीर। पुनीत पटेल।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात आतंकी रफीक शेख को जम्मू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले लगभग 25 वर्षों से फरार था और कई आतंकवादी गतिविधियों में वांछित था।

सूत्रों के अनुसार, रफीक शेख डोडा जिले के भद्रवाह का रहने वाला है। उसे काउंटर इंटेलिजेंस (CID) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आतंकी नेटवर्क की पड़ताल

पुलिस का कहना है कि रफीक शेख 2000 के शुरुआती दशक में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था और तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।

यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अहम है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply