आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष केरल के कोच्चि में भव्य रूप से हुआ। इस सम्मेलन में देशभर से आरोग्य भारती के पदाधिकारी और दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल हुए।

सम्मेलन में संगठन के विभिन्न आयामों, अब तक के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इसी क्रम में नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई।

इस अवसर पर आरोग्य भारती मध्यभारत प्रान्त के अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा को अखिल भारतीय प्रमुख (आध्यात्मिक स्वास्थ्य) एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का नया दायित्व सौंपा गया। अब डॉ. शर्मा मध्यभारत प्रान्त अध्यक्ष के साथ इन दोनों महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ इन गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ—
• केरल के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र आर्लेकर
• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णा गोपाल
• आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय
• सी.सी.आर.ए.एस. के निदेशक डॉ. रवि नारायण आचार्य
• मैनेजमेंट गुरु श्री एन. रघुरामन
• डा. भूषण पटवर्धन

मध्यभारत प्रान्त की विशेष उपस्थिति

सम्मेलन में आरोग्य भारती मध्यभारत प्रान्त से संगठन सचिव मुकेश दीक्षित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिहिर झा, नर्मदापुरम जिले के सचिव राकेश चौहान सहित अनेक दायित्ववान कार्यकर्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply