11 से 13 नवम्बर तक दिव्य शाही सवारी और नगर भ्रमण, भक्तों में उत्साह का माहौल

    भोपाल, 26 अक्टूबर 2025 (रविवार)।

    श्री काल भैरव मठ, नेवरी मिलिट्री स्टेशन रोड, लालघाटी, भोपाल में आगामी 11 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले श्री काल भैरव अष्टमी महापर्व, दिव्य शाही सवारी एवं नगर भ्रमण की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।

    यह बैठक रविवार को मठ परिसर में आयोजित होगी, जिसमें तीन दिवसीय महापर्व को भव्य एवं धूमधामपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।
    बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य, मठ से जुड़े सेवकगण तथा शहरभर के धर्मप्रेमी भक्त शामिल होंगे।

    आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महंत श्री कैलाशदास पंडा बाबा और उत्तराधिकारी पं. दीपक तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर भैरव बाबा के दिव्य उत्सव में सहभागी बनें।

    मठ परिसर में इन दिनों भक्तिभाव का वातावरण व्याप्त है और आगामी महापर्व को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
    संदेश में कहा गया है —

    “सभी भक्तजन उपस्थित होकर भैरव बाबा के दिव्य उत्सव में सहभागी बनें।
    जय भैरव बाबा!”

    भैरव अष्टमी महापर्व की तैयारी शुरू!
    11–13 नवम्बर | भोपाल से निकलेगी दिव्य शाही सवारी

    भोपाल में भैरव अष्टमी महोत्सव की तैयारियाँ तेज!

    आज मठ परिसर में महत्वपूर्ण बैठक

    PUBLICFIRSTNEWS.COM

    Share.
    Leave A Reply