भोपाल लालघाटी श्री काल भैरव मठ में महाआरती एवं विजयमदेहि हवन का आयोजन
कहाँ ?
भोपाल, 20 फरवरी 2025
भोपाल के ऐतिहासिक श्री काल भैरव मठ, लालघाटी में पौष मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर भगवान श्री काल भैरव जी की महा आरती, पूजन, श्रृंगार एवं विजयमदेहि हवन का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह शुभ आयोजन 23 फ़रवरी 2025 , रात्रि 12:00 बजे आयोजित होगा।
धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध
मठ के प्रवक्ता पंडित दीपक तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस दिव्य आयोजन में पधारकर महा आरती एवं हवन में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम का विवरण:
तिथि: 23 फ़रवरी 2025 ,
समय: रात्रि 12:00 बजे
स्थान: श्री काल भैरव मठ, लालघाटी, भोपाल
यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव होगा, जहां भगवान श्री काल भैरव जी की दिव्य आराधना एवं हवन के माध्यम से सभी की मंगलकामना की जाएगी।
सभी धर्म प्रेमी बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित हैं!
श्री काल भैरव मठ प्रवक्ता – पंडित दीपक तिवारी
publicfirstnews.com