मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय के आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश में जारी विकास गतिविधियों और जनकल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल को आगामी 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टरस समिट के बारे में भी अवगत कराया। इस समिट का उद्देश्य हरियाणा में निवेश आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इसके साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इन्वेस्टर समिट भी प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply