“मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक बड़ी घोषणा और आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीआ एग्जीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा में फेड एक्सपो 2025 का शुभारंभ किया। इस आयोजन में देश-विदेश से आए उद्योगपति और निवेशक शामिल हुए हैं।”

Highlights:

  • मुख्यमंत्री ने FED Expo 2025 का शुभारंभ किया
  • विदेशी निवेशकों का किया स्वागत
  • उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया
  • मध्य प्रदेश को Food Basket का दर्जा
  • रूस, ओमान, ताइवान के साथ संबंध की बात
  • Russian stall का निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जीआईए एग्जीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा में आयोजित फेड एक्सपो – 2025 का शुभारंभ किया है। इस शुभ अवसर पर उन्होंने उद्योगपतियों से सीधे संवाद किया और कहा कि उन्होंने कोई जमीन नहीं दी, बल्कि उद्योग लगाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को ‘फूड बॉस्केट’ करार देते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी औद्योगिक फेडरेशन के साथ बड़े आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने रूस, ओमान और ताइवान के साथ हमारे संबंध और मजबूत होने का भी विश्वास जताया। मुख्यमंत्री ने रशियन स्टाल का अवलोकन किया और कहा कि यह एक्सपो प्रदेश की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

“सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश को भारत का ‘फूड बास्केट’ बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों और उद्योगपतियों के सहयोग से यह प्रदेश खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।”

“सीएम ने विदेशी निवेशकों का स्वागत किया और स्पष्ट किया कि प्रदेश में जमीन का वितरण नहीं, बल्कि उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया जा रहा है।”

“मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए हम पूरी सहायता करने को तैयार हैं। यहां का माहौल निवेश के लिए अनुकूल है।”

“मुख्यमंत्री ने रूस, ओमान और ताइवान जैसे देशों के साथ संबंध मजबूत बनाने का भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन देशों के साथ व्यापार संबंध और भी बेहतर होंगे।”

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply