पब्लिक फर्स्ट – रूस-यूक्रेन युद्ध अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। इस युद्ध में यूक्रेन अमेरिका, यूरोप और सहयोगी देशों के लिए टेस्टिंग लैब बन गया है जहां वे अपने हथियारों के इस्तेमाल को परख रहे हैं कि वे कितने कारगर हैं। वास्तव में जितने भी हथियार हैं। उनका पहले कभी भी युद्ध में इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस मायने में यूक्रेन वेपंस लैब बन गया है।
अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की इंटेलीजेंस कमेटी के सदस्य जिम हाइम्स का कहना है कि यूक्रेन में जो कुछ सीखने को मिला है, उस पर एक किताब भी लिखी जा सकती है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM