पब्लिक फर्स्ट। बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में प्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से अश्वत्थामा शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक हो रहा है. यह आयोजन शहर के कृषि उपज मंडी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस द्वारा करवाया जा रहा है. यहां पर आज अश्वत्थामा शिव महापुराण कथा के दौरान आंधी के चलते पीछे के साइड बनाया हुआ. पंडाल गिर पड़ा. जिसमें से लोगों को चोट आई है. उनका उपचार वहीं पर बने उप स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं एक महिला के सर पर पाइप गिरने के चलते महिला का सर फट गया. जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
महाराष्ट्र से भी भक्त कथा श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं. एक अनुमान है कि यहां पर रोजाना 5 लाख भक्त पंडाल में बैठकर कथा श्रवण करते और 50 हजार से अधिक यहीं पर रुककर रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं. इनके भोजन के लिए आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों द्वारा रोटियां पहुंचाई जा रही है और सब्जी और दाल कृषि उपज मंडी में अस्थाई रूप से बनाई गई रसोई में पकाई जाती है जोकि कथा श्रवण करने आए भक्तों को निशुल्क वितरित की जाती है।
publicfirstnews.com