पब्लिक फर्स्ट- ग्वालियर-चंबल अंचल को DNA लैब के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। अब DNA टेस्ट के लिए सैंपल सागर लैब भेजने नहीं पड़ेंगी। दुष्कर्म, हत्या जैसे गंभीर मामलों से जुड़े DNA सैंपल की जांच ग्वालियर की रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब में ही हो सकेगी। हर माह एक सैकड़ा जांच यहां हो सकेंगी। इसका फायदा ग्वालियर के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल अंचल के अन्य शहरों को भी मिलेगा।

Share.

Comments are closed.