पब्लिक फर्स्ट न्यूज़। नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के वाशरूम में बेहोश होकर गिरे थे। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। चेकअप के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया है।

एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.