पब्लिक फर्स्ट।

सऊदी अरब की एविएशन एजेंसी जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने पाकिस्तान की सरकारी एयलाइन्स कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA) को 4 करोड़ 80 लाख डॉलर का बकाया पेमेंट करने का नोटिस थमा दिया है।

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की मुश्किल ये है कि अगर उसने यह पेमेंट नहीं किया तो उसके नागरिक हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। शाहबाज शरीफ सरकार के लिए 30 जून (शुक्रवार) बेहद अहम तारीख साबित होने वाली है।

30 जून को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) का प्रोग्राम खत्म हो रहा है। शाहबाज एक हफ्ते में चार बार IMF चीफ से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक नए प्रोग्राम पर समझौता नहीं हो सका है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.