पब्लिक फर्स्ट।

फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में मंगलवार को 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी। इस घटना के बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है। सैकड़ों लोग बुधवार देर रात से पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कई बिल्डिंग और कारों में आग लगा दी और पुलिस पर भी पटाखे फेंके। पुलिस ने गोली चलाने वाले अफसर को हिरासत में लिया है। फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने 2 हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया है। अब तक 150 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना मंगलवार की है। नेन्तेरे की एक सड़क पर दो पुलिस अफसरों ने यलो रंग की कार को रोका। बहस के दौरान पुलिस अफसर ने पिस्टल निकाली और ड्राइवर नाहेल के सिर में गोली मार दी। ड्राइवर ने कार तेजी से दौड़ाई जो कुछ दूर जाकर क्रैश हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.