पब्लिक फर्स्ट।
दिल्ली अयोध्या पर आज लोकसभा में चर्चा
लोकसभा में बिल पास कराया जायेगा
BJP ने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किये
राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष
संसद का सत्र आज 9वां दिन है। मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है।
इस बार का सत्र मणिपुर के मुद्दे के आसपास ही केंद्रित है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है तो सत्ता पक्ष भी कह रहा है कि हम बहस को तैयार हैं। बाबजूद इसके सदन में कोई सार्थक चर्चा के बिना ही सदन को स्थगित कर दिया गया।