पब्लिक फर्स्ट | मास्को |
रूस के मखाचकाला सिटी में मंगलवार को एक गैस स्टेशन में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। अब तक 66 लोगों के घायल होने की खबर है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। रॉयटर्स के मुताबिक, आगे लगने की सूचना के बाद घटनास्थल पर फौरन फायर फाइटर्स को भेजा गया।
करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार रात को शहर में नेशनल हाइवे के किनारे एक कार रिपेयरिंग शॉप पर किसी कारण से आग लगी थी, जो बाद में फैलते हुए गैस स्टेशन तक पहुंच गई।
600 वर्ग मीटर एरिया में आग लगी थी
न्यूज एजेंसी RIA ने रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री व्लादिमीर फिसेंको के हवाले से यह जानकारी दी कि घायलों में 13 बच्चे हैं। यह आग 600 वर्ग मीटर के एरिया में फैल गई थी। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उसके लिए जांच की जा रही है। publicfirstnews.com