पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की तीन सबसे बड़ी समस्या गिनाई। स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में, मोदी ने साफ तौर पर देश की तीन सबसे बड़ी बुराईयों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।

पीएम मोदी ने बताई देश की तीन सबसे बड़ी समस्या

  1. भ्रष्टाचार
  2. परिवारवाद
  3. तुष्टिकरण

भ्रष्टाचार – देश की समस्या नंबर- एक

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़े लंबे समय से फैली हुई है। मोदी ने कहा कि वे कृतसंकल्प है, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

परिवारवाद – देश की समस्या नंबर – दो
परिवारवाद पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने, परिवारवाद से ग्रसित राजनीतिक दलों पर करार प्रहार किया। मोदी ने कहा कि परिवारवाद और भाई भतीजावाद योग्यता को नकारते है, सामर्थ्य को स्वीकार नही करते। मोदी ने बिना नाम लिये कांग्रेस सहित सभी उन विपक्षी दलो को निशाने पर लिया जो कि परिवारवाद में जकड़े है।

तुष्टिकरण- देश की समस्या नंबर – तीन

पीएम मोदी ने तुष्टिकरण पर भी करारा प्रहार करते हुए, इस तरह की नीति चलाने वालो पर सवाल खड़े किये। पीएम मोदी ने साफ कहा कि तुष्टिकरण, विकास का दुश्मन है।

पीएम मोदी ने साफ कहा कि उनकी सरकार के लिये नेशन फर्स्ट है।

एक के बाद एक बड़े फैसले लेंगे – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा कि वे जो कहने जा रहे है वो लिखकर नोट कर लें। उन्होने कहा कि उनकी सरकार अब एक के बाद एक बड़े फैसले लेंगी जो कि देश के आने वाले एक हज़ार साल की दिशा तय कर देगी। भारत तेज़ी से अपने स्वर्णिम काल की ओर बढ़ रहा है। पीएम मोदी के इस ऐलान से साफ है कि प्रधानमंत्री, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को लेकर आक्रामक रवैया अपनाने वाले है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिये भी पीएम मोदी के इस ऐलान के ज़रिये, बड़ा संदेश दे दिया है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.