पब्लिक फर्स्ट। मुंबई।

• सुप्रिया सुले बोली नही मिला कोई ऑफर
• शरद पंवार ने 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पुणें में अजीत और शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग ने महाराष्ट्र ही नही देश की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। इस मीटिंग को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि बीजेपी से शरद पवार को कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर मिला है। उन्होंने कहा कि यही ऑफर देने के लिए अजित और शरद पंवार के बीच बैठकें हो रही हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ये ख़बरे है कि ,BJP ने शरद को केंद्र में कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद के साथ बेटी सुप्रिया सुले को मंत्री पद का ऑफर दिया है। इस बीच शरद पवार ने शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बताया जा रहा है कि वे इस पर जवाब देंगे।
वहीं इन दावों को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि शरद और अजीत के बीच वास्तव में क्या बातचीत हुई।’ सुले ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में अक्सर मतभेद होते रहते हैं, यह होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्ते अलग होते हैं और राजनीतिक विचार अलग होते हैं। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.