पब्लिक फर्स्ट। मुंबई

शरद पवार को हटाकर अजित पवार अब खुद NCP के अध्यक्ष बन गए हैं। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली रवाना हो गए हैं। वो यहां पर NCP की एग्जिक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। उनके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (DMC) ने उनके पोस्टर हटा दिए हैं। DMC ने इसकी वजह नहीं बताई है।

इस बीच, अजित पवार से गठबंधन के बाद विधायकों में असंतोष की खबरों पर एकनाथ शिंदे ने कहा- पार्टी में सब ठीक है। मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। दरअसल, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कुछ दिनों में बदल दिया जाएगा। भाजपा ने भी जवाब दिया और कहा- शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

उधर, अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने समर्थक 32 विधायकों को ताज होटल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टूट-फूट की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर 3 बयान…

एकनाथ शिंदे: महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन में अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे कैंप के असंतुष्ट होने की खबरें आ रही थीं। ऐसे में शिंदे ने बुधवार शाम अपने आवास पर एक बैठक रखी। बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दे रहा। मैं जानता हूं मेरे इस्तीफे की खबरें कौन फैला रहा है, लेकिन ये सब सिर्फ अफवाहें हैं। मैं उन 50 विधायकों का साथ नहीं छोडूंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया था।

उद्धव ठाकरे: संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में बदल सकता है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है- एक पूरा और दो आधे। यहां दो आधे डिप्टी CM हैं और एक पूरा मुख्यमंत्री है, जो असल में पूरा नहीं है, बल्कि संदेह में है।

भाजपा: महाराष्ट्र भाजपा चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा था कि विपक्षी पार्टियां एकनाथ शिंदे पर संदेह फैलाने का काम कर रही है, पर वही आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने राज्य के लिए अच्छा काम किया है।

शक्ति प्रदर्शन में भारी पड़े अजित पवार, कहा- शरद रिटायरमेंट ले लें

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने बुधवार को शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था। अजित ने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में 30 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, उसी में यह फैसला हुआ था।

बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी के MET सेंटर में हुई बैठक में अजित पवार ने कहा- आपकी (शरद पवार की) उम्र ज्यादा हो गई है। राज्य सरकार के कर्मचारी 58 साल में, केंद्र के 60 साल में, भाजपा में 75 साल में रिटायर्ड हो जाते हैं, लेकिन आप 84 साल के हैं। अब आप आशीर्वाद दीजिए।

शरद पवार की चेतावनी- गलती भुगतने को तैयार रहें

शरद पवार ने भी बुधवार को वाईबी चह्वाण सेंटर में मीटिंग बुलाई थी। यहां शरद पवार ने कहा- जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हुआ है। अजित पवार के मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ। गलती सुधारना हमारा काम है। आपने गलती की है तो सजा भुगतने तैयार रहें।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.