पब्लिक फर्स्ट |कौशाम्बी | कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार दो युवकों ने आम आदमी पार्टी की महिला नेता के साथ छेड़खानी की थी। विरोध पर पति के साथ भी मारपीट की गई। शिकायत पर सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इलाके के एक गांव की रहने वाली आम आदमी पार्टी की महिला नेता के मोबाइल पर सोमवार आधी रात किसी ने अंजान नंबर से फोन कर अश्लील बातचीत की। बुधवार दोपहर महिला नेता अपने पति के साथ उसी मामले में शिकायत करने कोतवाली जा रही थी।
आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार बाबू यादव व उसके दोस्त ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई। इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।