पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।

21 राज्यों में घोटाला …. मप्र मे 40% को फर्जी भुगतान 8.12 करोड़ अल्पसंख्यको को दी छात्रवृत्ति, इसमें 4.30 करोड़ फ़र्ज़ी

देश मे अल्पसंख्यको क्षेत्रों की केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना में 21 राज्यों में बड़ा घोटाला सामने आया है । संगठित – सुनियोजित ढंग से चल रहे इस फर्जीवाड़ा मैं छात्रों के हक़ का पैसा फ़र्ज़ी संस्थाओं के ज़रिए फ़र्ज़ी खातों में डाला जाता रहा । फ़िलहाल 144 करोड़ की रकम का ख़ुलासा हुआ है । इसमें संस्थाओं के प्रमुखों से लेकर नोडल ऑफिसर और जिला स्तर तक के अफ़सरों की मिलीभगत सामने आयी है , जो फ़र्ज़ी संस्थाओं को सही बताकर रक़म पास करते रहे , रक़म डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र (डीबीटी) सिस्टम में फ़र्ज़ी लाभार्थियों को मिलती रही ।

सूत्रों के अनुसार , 34 राज्यों के 100 ज़िलों में फैली 1532 संस्थाओं ke माध्यम से दी जा रही अल्पसंख्यक स्कालरशिप की पड़ताल की गई । इसमें 53% यानी 830 संस्थाएं फ़र्ज़ी या नॉन ऑपरेशन थी । इसके ज़रिए 5 साल में 8.12 करोड़ स्क्लोरशिप दी गई , करीब 4.30 करोड़ फ़र्ज़ी संस्थाओं को ट्रांसफ़र हुए ।


छत्तीसगढ़ 100 %
उत्तराखंड 60 %
राजस्थान – 77.3%
यूपी – 44%
असम – 68%
मध्य प्रदेश – 40 %
कर्नाटक – 64%
प.बंगाल – 39%

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.