मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाद एक और घोटाला सामने आया है। अनाज माफियाओं और बिचौलियों ने यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, उनके द्वारा गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वालों के नाम फर्जी खतौनी बनाकर घोटाले की घटना को अंजाम दिया गया है।घोटाले का यह मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील के अंतर्गत शिवगढ़ गांव का है। जहाँ बिचौलियों और माफियाओं ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 109 भूमिहीनों और गरीबों की फर्जी खतौनी दिखाकर उनके नाम से हजारों क्विंटल धान बेच दिए गए। इस दौरान गरीबों के खाते में आए करोड़ों रुपयों में से प्रति किसान 1000-500 देकर बाकी रुपए बिचौलिए और अनाज माफिया खा गए।

Share.
Leave A Reply