छापे की लग गई थी ठेकेदार को भनक
भारी मात्रा में मिला कैश

पब्लिक फर्स्ट। जयपुर।


राजस्थान में, देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे। ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह 6 बजे जयपुर और अलवर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार, जलदाय विभाग के अधिकारियों के घर पर की जा रही है।


रिटायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बडाया, एक्सईएन विशाल सक्सेना, पूर्व में एसीबी की रडार में आ चुका एक्सईएन मायालाल सैनी और ठेकेदार पदमचंद जैन के घरों में ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सभी राजस्थान के कांग्रेस सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबी हैं।


जयपुर के वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिंधी कैंप के साथ अलवर में दो जगहों पर रेड की गई है। ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के अलावा पहली बार गुजरात की टीम को भी जयपुर में कार्रवाई के लिए बुलाया गया है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.