• इससे पहले उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र और सभी भारतीयों को हिंदू बताया था.

पब्लिक फर्स्ट। गुवाहाटी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुवाहाटी में कल शुक्रवार को एक समारोह में कहा कि ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. साथ ही भागवत ने लोगों से इसकी आदत डालने का भी अनुरोध किया.
संघ प्रमुख सकल जैन समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है. भाषा कोई भी हो, नाम एक ही रहता है.’ भागवत ने कहा, ‘हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करके भारत शब्द का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा. हमें अपने देश को भारत कहना होगा और दूसरों को भी यही समझाना होगा.’
आरएसएस प्रमुख ने सकल जैन समाज के कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि भारत नाम प्राचीन समय से लगातार चला आ रहा है और हम सबको इसे आगे भी जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है. भाषा कोई भी हो, लेकिन नाम एक ही रहता है.


दुनिया को हमारी जरूरतः मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा, “हमारा देश का नाम भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग बंद कर देना चाहिए और भारत का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा. हमें अपने देश को भारत कहने की आदत डालनी होगी और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए समझाना होगा. एकीकरण की अहमियत के बारे में बताते हुए भागवत ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो सभी को एक साथ लेकर चलना पसंद करता है. आज के समय में दुनिया को हमारी जरूरत है. यह दुनिया हमारे बिना चल ही नहीं सकती. हमने योग के जरिए पूरी दुनिया को जोड़ दिया है.’ PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.