पब्लिक फर्स्ट। कैलिफोर्निया।

कॉम्पिटीशन नहीं, इनोवेशन पर फोकस; प्राइवेसी और सिक्योरिटी जैसी पांच खूबियां जो एपल प्रोडक्ट्स को सबसे अलग बनाती हैं।
अमेरिकी कंपनी एपल आज यानी 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा iPhone बिक चुके हैं।

एपल अब ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एपल के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स का लोगों के बीच इतना क्रेज क्यों है?

5 कलर वेरिएंट में आएंगे नए iPhone 15!
एक लीक में बताया गया है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus के पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन होंगे। लीक वीडियो में सभी iPhone 15 यूनिट्स, कर्व्ड ऐजेस, डायनामिक आईलैंड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ नजर आई हैं।

iPhone 15 सीरीज में लॉन्‍च हो सकते हैं ये मॉडल
ऐपल लॉन्‍च इवेंट में आज रात नई iPhone 15 सीरीज को पेश किए जाने की उम्‍मीद है। कंपनी iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि 15 Pro Max की बजाए इस बार 15 Ultra के नाम से टॉप वेरिएंट को पेश किया जा सकता है।

साल 2023 का सबसे बड़ा टेक इवेंट आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा। दिग्‍गज कंपनी ‘ऐपल’ (Apple) कैलिफोर्निया के ऐपल पार्क में अपनी नई iPhone सीरीज समेत कई गैजेट्स को पेश करेगी। कंपनी नई iPhone 15 सीरीज से पर्दा हटाएगी। Apple Watch और ऐपल वॉच अल्‍ट्रा मॉडल्‍स को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपडेट की रिलीज डेट्स का ऐलान भी आज रात होने की उम्‍मीद है। इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल, Apple.com, Apple TV+ पर स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। गैजेट्स 360 हिंदी के इस LIVE पेज पर भी आपको पल-पल का अपडेट दिया जाएगा। हम लाइव ब्‍लॉग (Live Blog) के जरिए आपको ऐपल इवेंट के हर लॉन्‍च से रू-ब-रू करवाएंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.