पब्लिक फर्स्ट ब्यूरो।

टेक कंपनी एपल ने सोमवार देर रात अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 में 15 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला (11.5 mm) लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपए है। 10 हजार का स्टूडेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

एपल ने 9 जून तक चलने वाली अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की है। कांफ्रेंस में लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल है। इसके अलावा एपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के फीचर्स भी अनवील किए हैं। बता दें, टेक कंपनी एपल ने सोमवार देर रात अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 में 15 इंच के डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला (11.5 mm) लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपए रखी गई है। इसमें स्टूडेंट के लिए 10 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।

भारत में अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में नए मैकबुक एयर 15 इंच की कीमत 1,34,900 रुपये है और यह मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर्स में उपलब्ध है। मैक स्टूडियो (2023) की कीमत 2,09,900 रुपये है, जबकि टावर एनक्लोजर और रैक एनक्लोजर वाले मैक प्रो की कीमत क्रमश: 7,29,900 रुपये और 7,79,900 रुपये है।

MacBook Air 15-इंच में 500 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ 15.3-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। इसकी मोटाई केवल 11.5 एमएम है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट और 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले तक की सुविधा है। मैकबुक एयर 15-इंच में चार परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशियंसी कोर, 10-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ 8-कोर सीपीयू है। क्लियर वॉयस कॉल के लिए आपको 1080p वेबकैम और तीन-माइक ऐरे भी मिलते हैं। लैपटॉप में छह स्पीकर भी हैं और यह macOS वेंचुरा चलाता है।

मैक प्रो और मैक स्टूडियो डेस्कटॉप

एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ दो नए डेस्कटॉप ‘मैक प्रो’ और ‘मैक स्टूडियो’ भी लॉन्च किए। नया मैक प्रो इन्टेल बेस्ड मैक प्रो से 3 गुना फास्ट है। नया मैक प्रो 64GB और 128GB यूनिफाइड मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 1TB SSD स्टोरेज भी मिलता है। इस डेस्कटॉप का फ्रेम स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। कनेक्टविटी के लिए इसमें Wifi 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपए है।

वहीं, मैक स्टूडियो डेस्कटॉप को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके बेस वैरिएंट को 2.09 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट को 4.19 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसमें 12 और 24 कोर CPU, 30 और 60 कोर GPU, 16 और 32 कोर न्यूलर इंजन मिलता है। Publicfirstnews.online

Share.

Comments are closed.