पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।
भोपाल के बिडला मंदिर के पास एक कार में आग लग गई । देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई । आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।बताया जाता है कि कार चालक समय रहते ही कार से बाहर निकल गया ।
ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है ।