पब्लिक फर्स्ट। लखनऊ।
आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे बनी वर्षो पुरानी रेलवे कालोनी में एक मकान गिरा जिसमे बच्चों समेत पांच लोगों के दबे होने की बात आई सामने कुछ लोगो की मौत हो सकती है। एल 60 आनन्दनगर आलमबाग की रेलवे कॉलोनी की छत गिरी एक ही पारिवार के तीन बच्चों समेत 5 की मौत। पुलिस और दमकल राहत में जुटे।
मवैया में घर की छत गिरने से हादसा
एक ही परिवार के 5 लोगों की हादसे में मौत
मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया
मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका
आलमबाग इलाके के मवैया में घर की छत गिरी
रेलवे कॉलेनी में बने एक मकान की छत गिरी
आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे है कॉलोनी
पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मरने वालों की लिष्ट
सतीश चंद्र 40
सरोजनी देवी 35
हर्षित 13
हर्षिता 10
अंश 5
