पब्लिक फर्स्ट। बांदीपोरा।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार यानी 17 सितंबर को सेना के जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। इससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। बांदीपोरा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप का है। रविवार को कैंप में एक जवान की राइफल गलती से जमीन पर गिरने से फायरिंग हुई। जिससे दो जवानों को गोलियों लग गई। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। प्रोटोकॉल के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने भी पूछताछ की जा रही है, जिससे समझा जा सके कि घटना कैसे हुई।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.