पब्लिक फर्स्ट। तेलंगाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रख। एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से युवाओं के लिए विकास के नए अवसर खुलेंगे और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेग। पीएम ने कहा कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। परियोजनाओं से बिजनेस को बढ़ावा मिलेग। देश के अहम कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजरेंग।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य बाते

  • तेलंगाना के निज़ामाबाद मे PM का रोड शो।
  • बड़ी संख्या मे पहुंचे लोग – तेलंगाना।
  • आयुष्मान योजना जनता के लिए वरदान।
  • योजनाओ से तेलंगाना के विकास को मिलेगी गति।
  • कई विकास परियोजना को दी सौगात।
  • रेल्वे और हेल्थ प्रोजेक्ट का उद्धघाटन।
  • 8 हज़ार करोड़ योजना की सौगात।
  • तेलंगाना ने वैक्सीन बनाकर दुनिया को दी।
  • परिवारवाद पर पीएम मोदी का निशाना ,लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है।
  • केसीआर के परिवारवाद पर पीएम के सवाल।
  • बीआरएस पार्टी के परिवारवाद पर निशाना।
  • तेलंगाना में भाई -भतीजावाद।
  • बीजेपी को हैदराबाद में 48 सीटें मिली

पीएम मोदी ने किया बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद म्यूनिसिपल इलेक्शन पर खुलासा किया मोदी ने कहा हैदराबाद निगम चुनाव के बाद मिले केसीआर ,केसीआर ने कहा एनडीए में शामिल होना चाहते और केसीआर को कहा आपके साथ नहीं जुड़ेंगे

publicfirstnews.com http://pm-modi-blows-election-bugle-in-telangana

Share.

Comments are closed.