पब्लिक फर्स्ट । रोहित श्रीवास्तव । लखनऊ ।
लखनऊ के VIP इलाकों में डेंगू का क़हर अधिक
जनवरी से अबतक 804 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
350 से अधिक मरीज़ वीआईपी इलाकों से शामिल
अलीगंज और गोमती नगर में डेंगू के मिले मरीज़
इंदिरा नगर, आलमबाग आशियाना में मिले मरीज़
स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने का लिया फैसला
2 महीना में डेंगू के मरीजों में हुआ तेज़ी से इज़ाफा
अब तक लखनऊ में 804 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। 650 से अधिक मरीज गुजरे दो महीने के भीतर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 350 मरीज अलीगंज, गोमती नगर, इंदिरानगर,आलमबाग व आशियाना इलाके में है। पुराने लखनऊ में बमुश्किल 50 लोग इसके शिकार बने हैं। करीब 80 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले है। संवेदनशील खदरा , फैजुल्लागंज, मड़ियांव समित दूसरे इलाकों में मरीजों की संख्या 100 से भी काम है।